इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल और 15 मैग्जीन बरामद की गई हैं। लसूड़िया पुलिस के एसआई संजय विश्नोई ने बताया कि देवास नाका क्षेत्र से लखन पुत्र मुकेश ठाकुर, निवासी खेकड़ीपुरा, धामनोद को पकड़ा गया। आरोपी सिकलीगर समाज से संबंध रखता है और धार जिले में पहले भी उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं।पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने बैग में अवैध हथियार लेकर ग्वालियर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बैग से 9 पिस्टल और 15 मैग्जीन बरामद हुईं।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
एसआई विश्नोई ने कहा कि यह पता लगाने के प्रयास जारी हैं कि ये हथियार किसे सप्लाई किए जाने वाले थे। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क का भी खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।