नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार की योजना मौजूदा अस्पताल अवसंरचना का इस्तेमाल करते हुए और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की है और इस विषय पर अध्ययन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना- आयुष्मान भारत के दायरे में लाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देशभर में नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की लड़कियों का मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत मिशन 'इंद्रधनुष' के अंतर्गत किया जाएगा।
आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेगा आयुष्मान का लाभ
नए मेडिकल कॉलेज विभिन्न विभागों में मौजूदा अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के निरीक्षण और जरूरी सिफारिश करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल युवाओं के लिए डॉक्टर बनने के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा।
सर्वाइकल कैंसर के लिए शुरू होगा टीकाकरण
सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार गर्भाशय कैंसर पर रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की आयुवर्ग की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहन देगी। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पात्र श्रेणियों के बीच इस टीकाकरण को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा कि एक नया यू-विन प्लेटफॉर्म देशभर में तेजी से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग टीकाकरण के प्रबंधन और मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रयासों को आगे बढ़ाने में किया जाएगा। सरकार 9-14 साल के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी।
माताओं एवं शिशुओं देखभाल के लिए लाई जाएंगी योजनाएं
मातृ और शिशु देखभाल के लिए विभिन्न योजनाएं लाई जाएंगी। माताओं एवं शिशुओं की देखरेख वाले विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में तालमेल स्थापित करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने एक व्यापक कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे पोषण की आपूर्ति, शुरुआती शिशु देखभाल एवं विकास में सुधार होगा। सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल के दायरे में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Budget 2024 के “24” अहम बिंदु, ऐसा है मोदी सरकार का “चुनावी” अंतरिम बजट…
ये भी पढ़ें- Budget 2024 : मध्यम वर्ग के लिए शुरू होगी आवास योजना, देश में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे