ताजा खबरबजट 2023राष्ट्रीय

Budget 2024 : मध्यम वर्ग के लिए शुरू होगी आवास योजना, देश में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 के अंतिम वर्ष में अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।

मध्यम वर्ग मिलेंगे आवास : सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि सरकार किराए के मकानों अथवा झुग्गी-झोपड़ी या चाल और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के पात्र लोगों को अपने मकान खरीदने या बनाने में सहायता करने के लिए योजना का शुभारंभ करेगी।

दो करोड़ घरों का होगा निर्माण

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस योजना का कार्यान्वयन जारी रहा और सरकार तीन करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के करीब है। उन्होंने कहा कि परिवारों की संख्या में वृद्धि होने से बढ़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो रही

सीतारमण ने कहा कि 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने के संकल्प के साथ सरकार सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास के द्दष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अमृत पीढ़ी-युवा वर्ग को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्धि युवाओं को पर्याप्त रूप से साधन संपन्न करने और उन्हें सशक्त बनाने पर निर्भर करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से परिवर्तनकारी सुधार लाए जा रहे हैं। उदीयमान भारत के लिए पीएम श्री स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो रही है और बच्चों का समग्र तथा चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री का अंतरिम बजट… टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, तीन रेल कॉरिडोर समेत हुए ये बड़े ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button