Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Shivani Gupta
20 Nov 2025
Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
एजुकेशन डेस्क। अगले महीने 12वीं और 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं के लिए केंद्रीयकृत प्री-बोर्ड परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी। बता दें कि नीजी स्कूल अपने स्तर पर अलग-अलग तिथियों पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 दिसंबर को समाप्त होगी, जबकि 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 27 दिसंबर को पूरी होगी। सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी । जिसमें सुबह और शाम की दो शिफ्ट शामिल होंगी। पहली, सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जबकि शाम की शिफ्ट 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले बच्चों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। कक्षा 10वीं का पहला पेपर साइंस और कक्षा 12वीं का पहला पेपर गणित और भूगोल का होगा। बताते चलें, जिन विषयों के लिए तिथियां जारी नहीं की गई हैं, उन विषयों की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर आयोजित करेंगे।