Aniruddh Singh
8 Sep 2025
Aniruddh Singh
8 Sep 2025
Aniruddh Singh
8 Sep 2025
नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती की है। इसका उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जिनके लोन इस बेंचमार्क रेट से जुड़े हुए हैं। बैंक ने चुनिंदा लोन अवधियों पर 5 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की कमी की है। एक बेसिस प्वाइंट का मतलब 0.01 प्रतिशत अंक होता है। इस संशोधन के बाद अब एचडीएफसी बैंक का एमसीएलआर 8.55% से 8.75% के बीच रहेगा, जो लोन की अवधि पर निर्भर करेगा। ताजा दरों के अनुसार, बैंक का ओवरनाइट और एक महीने का एमसीएलआर 8.55% पर बरकरार है। तीन महीने का एमसीएलआर 8.60% है। छह महीने और एक साल की अवधि के एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है, जो 8.70% से घटकर 8.65% हो गया है। दो साल की अवधि का एमसीएलआर भी 8.75% से घटकर 8.70% कर दिया गया है, जबकि तीन साल की दर 8.75% पर यथावत बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: रूस से चीन को आपूर्ति बढ़ाने और कार्गो उपलब्धता घटने से पर्याप्त क्रूड नहीं खरीद पा रहीं भारतीय तेल कंपनियां
इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनके होम लोन, पर्सनल लोन या अन्य लोन एमसीएलआर से लिंक्ड हैं। उनके ईएमआई में मामूली कमी आएगी, जिससे ग्राहकों की मासिक वित्तीय बोझ में कुछ राहत मिलेगी। एमसीएलआर दर वास्तव में वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है। इसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2016 में शुरू किया था, ताकि ब्याज दरों में पारदर्शिता लाई जा सके। जब तक आरबीआई कोई विशेष बदलाव न करे, बैंक इस दर से नीचे लोन नहीं दे सकते। इसलिए एमसीएलआर में होने वाले बदलाव सीधे तौर पर ग्राहकों की ईएमआई को प्रभावित करते हैं। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक के होम लोन की ब्याज दरें रेपो रेट से जुड़ी हुई हैं। 8 सितंबर 2025 तक, सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्तियों के लिए विशेष होम लोन ब्याज दरें 7.90% से 13.20% के बीच हैं।
ये भी पढ़ें: तेल की कीमतों में देखने को मिली तेजी, ओपेक प्लस ने अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया
बैंक की गणना के अनुसार, होम लोन की ब्याज दर=पॉलिसी रेपो रेट + 2.4% से 7.7% होती है, जो कुल मिलाकर 7.90% से 13.20% तक पहुंचती है। इसका मतलब है कि यदि रेपो रेट में बदलाव होता है तो होम लोन की दरें भी उसी अनुपात में बदलती हैं। एचडीएफसी बैंक ने अपनी बेस रेट को बरकरार रखा है। बेस रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसे आरबीआई द्वारा तय किया जाता है और बैंक इससे नीचे लोन नहीं दे सकते। वर्तमान में बैंक की बेस रेट 9.35% है, जो 25 जून 2025 से लागू है। इसके अलावा, बैंक का बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) 25 जून 2025 से 17.85% प्रति वर्ष है। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को 2.75% से 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.10% तक की ब्याज दरें दे रहा है। ये दरें 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू होती हैं। सबसे ऊंची ब्याज दर 18 महीने से 21 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर दी जा रही है।