Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
ग्वालियर। ग्वालियर में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस और एक इंटरस्टेट लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ कैंसर पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस आरक्षक जिनेंद्र गुर्जर भी बदमाश की गोली से घायल हो गया।
घटना की शुरुआत सुबह करीब 4 बजे हुई जब क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि लूट और डकैती का इंटरस्टेट आरोपी फूलबाग चौराहे के पास स्थित अस्पताल में अपनी बहन को देखने आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर आरक्षक जिनेंद्र गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और जैसे ही उन्होंने बाइक सवार बदमाश को रोका, उसने फायरिंग शुरू कर दी।
एक गोली आरक्षक जिनेंद्र के हाथ से होते हुए पेट में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल आरक्षक को उसके साथियों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्णा लालचंदानी ने तत्काल कई थाना क्षेत्रों की पुलिस को अलर्ट किया और कैंसर पहाड़ी की ओर भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस ने बदमाशों को कैंसर पहाड़ी पर घेरा, तो वहां एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उसका साथी उदयवीर बाइक लेकर फरार हो गया।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान कौशल गुर्जर निवासी पारसेन के रूप में हुई है, जो अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस को उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं।
एएसपी कृष्णा लालचंदानी के अनुसार, कौशल गुर्जर के खिलाफ ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, राजस्थान, नागदा और अजमेर में लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। अजमेर और नागदा पुलिस द्वारा उस पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से उसके गैंग के साथियों और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है।