Peoples Reporter
5 Nov 2025
गुरुग्राम/फरीदाबाद। हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी इशांत पर्वतीय कॉलोनी इलाके में छिपा हुआ है। इस पर क्राइम ब्रांच डीसीपी मुकेश मल्होत्रा की टीम ने सुबह करीब 4 बजे दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और ऑटोमेटिक पिस्टल से करीब 6 राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे काबू में कर लिया गया।
घायल इशांत को तुरंत फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी की हालत खतरे से बाहर है। उसकी निगरानी के लिए अस्पताल वार्ड में CIA के दो जवान तैनात हैं। जैसे ही उसकी स्थिति सामान्य होगी, उसे गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ हो सके।
यह मामला 17 अगस्त 2025 का है, जब गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर बाइक पर सवार 2-3 हमलावरों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की थी। गोलियां घर की दीवारों, खिड़कियों, दरवाजों और छत तक पर लगीं। हमले के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, बल्कि उनके माता-पिता और केयरटेकर ही घर में थे। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपी हेलमेट और नकाब पहने दिखाई दिए थे।
हरियाणा : यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में पैर में लगी गोली, फरीदाबाद में छिपा था #Haryana @police_haryana #YouTuber @ElvishYadav #Firing #PoliceEncounter #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PwBrJZNqsK
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 22, 2025
फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली थी। पोस्ट में लिखा गया कि यह हमला एल्विश द्वारा सट्टे का प्रमोशन करने की वजह से करवाया गया है। गैंग ने सोशल मीडिया पर अन्य इन्फ्लुएंसर्स और युवाओं को चेतावनी भी दी थी कि सट्टे का प्रचार करने वालों को ऐसी ही सजा मिल सकती है।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी इशांत के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस फायरिंग का मकसद डराना और धमकाना था। पुलिस अब इशांत से पूछताछ कर रही है ताकि गैंग से जुड़े अन्य लोगों और साजिशकर्ताओं तक पहुंचा जा सके।
यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही। फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बदमाश एल्विश के घर के बाहर गोलियां बरसाते नजर आए। सौभाग्य से इस वारदात में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन मामले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग : बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, जांच में जुटी पुलिस