भोपालमध्य प्रदेश

गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश

गुना जिल के आरोन में 3 पुलिसकर्मियों की हत्याकांड मामले में 2 आरोपी पुलिस की गोलियों से मारे जा चुके हैं। वहीं गिरफ्तार 2 आरोपी जिया खान और शानू का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए ले जा रही थी। रास्ते में आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस को पैर पर गोली चलानी पड़ी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली।

हथियार बरामदगी के लिए ले जा रहे थे

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शिकार किए हिरण और हथियार राघौगढ़ के जंगल में छिपाना बताया था। जिस पर पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर बरामदगी के लिए जा रही थी। इस दौरान ग्राम भोढनी की घाटी पर पहुंचने पर आरोपी शानू खान ने अचानक से पुलिस वाहन की स्टीयरिंग को मोड़ दिया। जिससे गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलटते-पलटते बची, तभी दूसरे आरोपी जिया खान ने थाना प्रभारी बजरंगगढ़ उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल की शासकीय पिस्टल छीनने की कोशिश की।

एनकाउंटर में घायल आरोपी शानू और जिया खान।

पुलिस ने शिकारियों के पैरों पर मारी गोली

इस झूमाझटकी के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस जीप से निकलकर भागने का प्रयास किया तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पहले हवाई फायर किया, लेकिन वे नहीं रुके तो उन्हें काबू में करने के लिए उनके पैरों में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया गया। दोनों आरोपियों को इलाज के लिए आरोन के अस्पताल लाया गया। साथ ही घायल उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल और चालक दीपक ओझा का भी इलाज चल रहा है। इधर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों आरोपियों को आरोन कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अस्पताल भेजने का आदेश दिया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए।

हथियार कुएं में फेंके जाने की सूचना पर जनरेटर और मोटर पंप से पानी खाली किया जा रहा है। – फोटो : सोशल मीडिया

कुएं में हथियारों की तलाश

उधर पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी नौशाद खान मुठभेड़ में तो मारा गया पर अब तक पुलिस को हथियार नहीं मिले हैं। इसके लिए एक कुएं की तलाशी ली जा रही है। जनरेटर और मोटर पंप से पानी खाली किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

कैसे हुई मुठभेड़

गुना के आरोन थाना इलाके स्थित सागा बरखेड़ा गांव में शनिवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे थे। उसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। हमले में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। मौके से पांच हिरणों के शव भी जब्त किए थे।

ये भी पढ़ें: गुना हत्याकांड : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ आरक्षक को दी अंतिम विदाई, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें: गुना हत्याकांड Update: सीएम शिवराज ने ग्वालियर IG को हटाया, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ देने का ऐलान

ये भी पढ़ें- MP में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या: काले हिरण के शिकारियों ने उतारा मौत के घाट, CM ने बुलाई आपात बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button