भोपालमध्य प्रदेश

गुना हत्याकांड Update: सीएम शिवराज ने ग्वालियर IG को हटाया, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ देने का ऐलान

मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर आपात बैठक के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के IG अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है।

सीएम बोले- शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी…

सीएम शिवराज ने कहा, हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है, जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं। घटना में शहादत देने वाले तीनों पुलिस के साथी SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है।

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे जिलों के प्रभारी मंत्री

तीनों पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देकर 1-1 करोड़ की सम्मान निधि परिवार को दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। पूरे सम्मान के साथ शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। हमला करने वालों में सात शिकारी शामिल थे। उनमें से राघौगढ़ निवासी एक शिकारी नौशाद क्रॉस फायरिंग में मारा गया।

घटनास्थल पर हिरणों के कटे हुए सिर मिले हैं

गृहमंत्री बोले- अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा…

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचके जा नहीं सकते। अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हमलावरों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी।

ये भी पढ़ें- MP में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या: काले हिरण के शिकारियों ने उतारा मौत के घाट, CM ने बुलाई आपात बैठक

कैसे हुई मुठभेड़

गुना के आरोन थाना इलाके स्थित सागा बरखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे थे। उसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button