Naresh Bhagoria
27 Jan 2026
बिजनेस डेस्क। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी ने गुरुवार, 29 जनवरी को इतिहास रच दिया। निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते दोनों कीमती धातुएं अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। जहां चांदी पहली बार 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर गई, वहीं सोना 1.8 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। विशेषज्ञ इसे वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग का नतीजा बता रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी में तेज उछाल देखने को मिला। चांदी का वायदा भाव 22,090 रुपए बढ़त के साथ 4,07,456 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। यह चांदी का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। बाजार जानकारों के मुताबिक, औद्योगिक मांग में तेजी और निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी ने चांदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
सोने के वायदा भाव में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत 14,586 रुपए या 8.8 प्रतिशत उछलकर 1,80,501 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह पहली बार है जब घरेलू बाजार में सोना इस स्तर पर पहुंचा है। कमजोर डॉलर और वैश्विक जोखिमों के बीच सोने को सुरक्षित ठिकाने के तौर पर भारी समर्थन मिला।
वैश्विक बाजार में भी सोने–चांदी की कीमतों ने नए कीर्तिमान बनाए। कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव पहली बार 5,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 286.6 डॉलर या 5.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,626.8 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का वायदा भाव भी बढ़त के साथ 119.51 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, मौजूदा तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, संभावित सैन्य कार्रवाई और जवाबी हमलों की आशंकाओं ने वैश्विक बाजारों में डर का माहौल बना दिया है। ऐसे समय में निवेशक शेयर बाजार जैसी जोखिम भरी संपत्तियों से दूरी बनाकर सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा कमजोर अमेरिकी डॉलर, महंगाई की आशंका और चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग ने भी कीमतों को मजबूत सहारा दिया है।
अब बाजार की नजर इस बात पर टिकी है कि भू-राजनीतिक हालात और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां आगे क्या संकेत देती हैं। फिलहाल, सुरक्षित निवेश की मांग बनी रहने से सोने और चांदी में उतार–चढ़ाव के साथ ऊंचे स्तर पर कारोबार जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।