Garima Vishwakarma
29 Jan 2026
अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ किसी बड़ी टेक कंपनी में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी मौके से कम नहीं है। गूगल ने साल 2026 के लिए छात्रों के लिए कई पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम शुरू किए हैं। इन प्रोग्राम्स के जरिए स्टूडेंट्स को न सिर्फ सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि वे अच्छी कमाई के साथ-साथ रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकेंगे।
गूगल की ये इंटर्नशिप खासतौर पर यूजी (Undergraduate), पीजी (Postgraduate) और PhD कर रहे छात्रों के लिए लाई गई हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी, रिसर्च या साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह इंटर्नशिप आपके लिए मजबूत शुरुआत साबित हो सकती है। यहां काम करके आपको इंडस्ट्री का असली अनुभव मिलेगा, जो आगे जॉब पाने में काफी मदद करेगा।
गूगल की ये इंटर्नशिप्स भारत के प्रमुख टेक हब्स में आयोजित की जाएंगी। इसमें बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं। इन शहरों में काम करने का मतलब है टॉप टेक प्रोफेशनल्स के साथ सीखने और काम करने का मौका। यहां मिलने वाला अनुभव आपके रिज्यूम को और भी मजबूत बना सकता है।
गूगल का स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जिन्हें रिसर्च और इनोवेशन में दिलचस्पी है। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को रियल-वर्ल्ड समस्याओं पर काम करने और उन पर रिसर्च करने का अवसर मिलेगा।
इस प्रोग्राम में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो बैचलर, मास्टर या PhD कर रहे हों और जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स या नेचुरल साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई की हो। गूगल की एक्सपर्ट टीम के साथ काम करके छात्र अपने टेक्निकल और रिसर्च स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं।
गूगल ने PhD छात्रों के लिए भी बेहतरीन मौके निकाले हैं। इसमें दो प्रमुख इंटर्नशिप शामिल हैं-
सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्नशिप में छात्रों को हार्डवेयर, क्लाउड टेक्नोलॉजी और नेक्स्ट-जेन चिप्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप में कोडिंग, सिस्टम डिजाइन और बड़े टेक प्रोजेक्ट्स पर काम कराया जाएगा।
इन इंटर्नशिप्स के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या किसी अन्य टेक्निकल फील्ड में PhD कर रहे हों। सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप के लिए Java, Python और C/C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी माना गया है। इसके अलावा लॉजिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को भी अहमियत दी जाएगी।
गूगल के अलग-अलग इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम्स की आखिरी तारीख फरवरी और मार्च 2026 रखी गई है। इसलिए इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन कर लें।
आवेदन करने के बाद समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि आपको आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।