Aniruddh Singh
11 Jan 2026
मुंबई। भारतीय पूंजी बाजार में एक बड़ा बदलाव करते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 13 अक्टूबर से गिफ्ट निफ्टी पर डेली एक्सपायरी शुरू करने का ऐलान किया है। गिफ्ट निफ्टी दरअसल गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के अंतर्गत इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) में ट्रेड होने वाला प्रमुख डेरिवेटिव प्रोडक्ट है। अब तक भारतीय बाजारों में सामान्य तौर पर साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी की प्रथा रही है, लेकिन गिफ्ट निफ्टी पर दैनिक एक्सपायरी शुरू करना निवेशकों और ट्रेडर्स को नया अनुभव देने वाली पहल है। बता दें जिस दिन ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की वैधता खत्म होती है, उसे एक्सपायरी डेट कहा जाता है।
पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी में हफ्ते के किसी एक दिन यानी गुरुवार को ही एक्सपायरी होती थी। बाद में अलग-अलग इंडेक्स और डेरिवेटिव्स में साप्ताहिक एक्सपायरी भी शुरू की गई। लेकिन गिफ्ट निफ्टी में हर दिन कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी होने का मतलब है कि ट्रेडर्स को अब बहुत लचीलापन मिलेगा। यह बदलाव विदेशी निवेशकों और संस्थागत निवेशको के लिए खास आकर्षक साबित हो सकता है, क्योंकि वे किसी भी दिन छोटी अवधि की पोजिशन लेकर तेजी से हेजिंग कर पाएंगे।
गिफ्ट निफ्टी भारत की एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल विंडो है, जहां विदेशी निवेशकों को भारतीय इक्विटी बाजार में भागीदारी का अवसर मिलता है। पहले सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी ट्रेड होता था, लेकिन अब उसे गिफ्ट सिटी में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि भारतीय बाजार को ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिल सके। अब डेली एक्सपायरी शुरू होने से गिफ्ट निफ्टी की लिक्विडिटी और वॉल्यूम दोनों में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इससे भारत का वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने का सपना भी पूरा करने में मदद मिलेगी।
निवेशकों के दृष्टिकोण से देखें तो डेली एक्सपायरी उन्हें रोजाना कम अवधि के दांव लगाने की सुविधा देगी। जो लोग शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद होगा। इसके अलावा हेजिंग यानी जोखिम को कम करने की रणनीति अपनाने वाले निवेशक भी अपनी पोजिशन को रोजाना के हिसाब से एडजस्ट कर पाएंगे। दूसरी ओर, यह व्यवस्था बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव यानी वोलैटिलिटी भी ला सकती है, क्योंकि हर दिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का दबाव ट्रेडिंग पैटर्न को प्रभावित करेगा।
वैश्विक स्तर पर कई बाजारों में ऐसे शॉर्ट-टेन्योर प्रोडक्ट मौजूद हैं। एनएसई का मानना है कि इससे विदेशी और घरेलू दोनों ही निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी और भारत की पोजिशन वैश्विक डेरिवेटिव ट्रेडिंग के मानचित्र पर मजबूत होगी। गिफ्ट निफ्टी पर डेली एक्सपायरी की शुरुआत भारतीय पूंजी बाजार के लिए ऐतिहासिक कदम है। यह न केवल ट्रेडर्स और निवेशकों को अधिक विकल्प और लचीलापन प्रदान करेगा, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाओं में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।