खेल

FIFA World cup 2022 : पोलैंड को 3-1 से करारी शिकस्त, वर्ल्ड कप के इतिहास में 9वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा फ्रांस

दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में पिछली बार के चैंपियन फ्रांस ने पाेलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच में किलियन एमबपे ने दो गोल किए, जबकि ओलिवर गिरोड ने एक गोल किया। फीफा के इतिहास में फ्रांस नौवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। इस मैच के बाद पोलैंड का अंतिम-8 में जाने का सपना टूट गया। इस जीत के साथ फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 9वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।

फ्रांस की तरफ से गिरोड ने 44वें और एमबापे ने 74वें और 90+1वें मिनट में गोल किए। पोलैंड के लिए उसके करिश्माई स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (90+9वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया। पहले हाफ तुरंत पहले स्टार फॉरवर्ड ओलिवर गिरोड 44वें मिनट में गोल कर फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए। उन्होंने थिएरी ऑनरी (123 मैच में 51 गोल) को पीछे छोड़ दिया। 36 वर्षीय गिरोड के 117 मैचों में 52 गोल हो गए हैं। ग्रुप डी के शरुआती मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 की जीत में वह ऑनरी की बराबरी पर आए थे।

मैच में फ्रांस ने बनाए रखा दबदबा

फ्रांस की टीम ने शुरुआत से ही पोलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ दबदबा बना रखा था। मैच का पहला हाफ बिना गोल के ही बराबरी पर खत्म होने वाला था, तभी ठीक एक मिनट पहले यानी 44वें मिनट में ओलिवियर गिरोड ने मैच का पहला गोल दागकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल किलियन एमबापे ने ही असिस्ट किया था। दूसरे हाफ में एक बार फ्रांस ने फिर शानदार खेल दिखाया। इस बार एमबापे ने खुद ही गोल दाग दिया और टीम को 2-0 की लीड दिलाई।

IND vs BAN 1st ODI : रोमांचक मुकाबले में हारी भारतीय टीम, बांग्लादेश ने एक विकेट से जीता मैच

संबंधित खबरें...

Back to top button