Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से जीत दर्ज करने के बावजूद इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड टीम के 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट लिए हैं और खिलाड़ियों की मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया है। इस कार्रवाई के बाद इंग्लैंड WTC की अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड ने निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके थे। कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
ICC के WTC नियमों के अनुसार यदि कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो प्रत्येक ओवर के लिए 1 अंक और 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दो ओवर कम डाले, जिसके चलते 2 अंक काटे गए और 10% मैच फीस जुर्माने के रूप में देनी होगी।
इस निर्णय के बाद इंग्लैंड के अब 24 की बजाय 22 अंक रह गए हैं और उनका जीत प्रतिशत (PCT) 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है। अब WTC की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, श्रीलंका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है।
लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 170 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने पहले सत्र में भारत की टॉप और मिडिल ऑर्डर को तोड़कर दबाव बना दिया।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभालते हुए संघर्ष जारी रखा। उन्होंने नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कीं और अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन आखिरी सत्र में जब जीत की हल्की उम्मीदें बाकी थीं, तब इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने सिराज को बोल्ड कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच के हीरो रहे शोएब बशीर इस टेस्ट के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब लियाम डॉसन को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। बशीर ने मैच के आखिरी ओवरों में भारत के खिलाफ निर्णायक विकेट लिया, जिससे इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने धीमी ओवर गति की गलती को स्वीकार कर ICC के निर्देश का पालन किया। बावजूद इसके, WTC जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर अंक की कीमत होती है, और इस कार्रवाई से इंग्लैंड को नुकसान हुआ है।
अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत अब सीरीज में वापसी करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड अपनी बढ़त को निर्णायक बनाकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा।