Manisha Dhanwani
5 Dec 2025
Aniruddh Singh
4 Dec 2025
Manisha Dhanwani
1 Dec 2025
Aniruddh Singh
1 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Nov 2025
Mithilesh Yadav
27 Nov 2025
मुंबई। रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनी डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (क्वार्टर-2 वित्तवर्ष-2026) के परिणाम जारी किए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में साल-दर-साल आधार पर मामूली 3.85% की वृद्धि दर्ज की है, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मुनाफे में करीब 11% की गिरावट देखी गई है। कंपनी का शुद्ध लाभ इस तिमाही में ?684.8 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ?659.4 करोड़ था। हालांकि, पिछली तिमाही (क्वार्टर-1 वित्तवर्ष-2026) में कंपनी ने 772.8 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था, यानी मौजूदा तिमाही में लाभ में 11.38% की गिरावट आई है।
वहीं, कंपनी का कुल राजस्व 16,676 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.4% अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में राजस्व 14,444 करोड़ रुपए था। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में राजस्व में 1.94% की मामूली गिरावट आई है, जब कंपनी ने 16,359 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया था। यह दर्शाता है कि कंपनी ने बिक्री में सालाना वृद्धि हासिल की है, लेकिन हालिया तिमाही में गति कुछ धीमी पड़ी है। एबिटा यानी ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय 1,230 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की तुलना में 11.3% की वृद्धि है। हालांकि, एबिटा मार्जिन घटकर 7.6% रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 7.9% था। यानी कंपनी की आॅपरेटिंग दक्षता पर थोड़ी नकारात्मक असर पड़ा है।
पीएटी यानी कर-पश्चात मुनाफे का अनुपात भी घटकर 4.6% रह गया है, जबकि पिछले वर्ष क्वार्टर-2 वित्तवर्ष-2025 में यह 5% था। इससे संकेत मिलता है कि लागत बढ़ने या मार्जिन घटने के कारण लाभप्रदता पर दबाव बना हुआ है। कंपनी के सीईओ-डिजिÞगनेट अंशुल असावा ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद, हमने घटे हुए जीएसटी दरों का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है, जहाँ भी यह लागू था। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है, हालांकि इससे कंपनी के मार्जिन पर थोड़ा असर पड़ सकता है। स्टोर विस्तार के मोर्चे पर कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आठ नए स्टोर खोले हैं। अब डीमार्ट के कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है।
वहीं, ई-कॉमर्स इकाई एवेन्यू ई-कॉमर्स के सीईओ विक्रम दासू ने बताया कि कंपनी ने इस तिमाही में 10 नए फुलफिलमेंट सेंटर्स जोड़े हैं, ताकि आॅनलाइन आॅर्डर्स को तेजी से पूरा किया जा सके। हालांकि, कंपनी ने इस अवधि में अमृतसर, बेलगावी, भिलाई, चंडीगढ़ और गाजिÞयाबाद में अपने संचालन बंद कर दिए हैं। अब डीमार्ट की मौजूदगी भारत के 19 शहरों में है। कुल मिलाकर, डीमार्ट ने सालाना आधार पर अपनी आय में मजबूती दिखाई है, लेकिन तिमाही प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि कंपनी की लाभप्रदता पर लागत और प्रतिस्पर्धा का दबाव बना हुआ है। फिर भी, नए स्टोर खोलने और आॅनलाइन विस्तार से कंपनी अपने दीर्घकालिक विकास को लेकर आशावादी है।