Manisha Dhanwani
21 Aug 2025
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने UKSSC पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी किया है। दरअसल शासन ने प्रदेश में 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित कराई थी। इस एग्जाम में राज्य के एक लाख 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा की जांच के लिए एकल सदस्यीय जांच आयोग टीम गठित की गई थी। जिसकी जांच पूरी होने के बाद कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद राज्य शासन ने परीक्षा रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है।
देहरादून में पेपर लीक से आक्रोश युवाओं ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी छात्रों के प्रदर्शन के बीच पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों को परीक्षा की सीबीआई जांच कराने का आश्वासन दिया है। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा विधायक ने सीएम धामी से मिलकर परीक्षा को छात्रहित में रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की थी।
परीक्षा को दोबारा कराने की जानकारी देते हुए यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने जानकारी दी कि परीक्षा रद्द हो चुकी है। 3 माह के अंदर परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बेरोजगार संघ ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दो दिन पहले परीक्षा रद्द कराने की चेतावनी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा.. ‘हम चाहते हैं कि सीबीआई जांच जल्द शुरू हो, इसमें जो भी नेता, अफसर शामिल है उन्हें कड़ी सजा मिले तब ही यह निर्णय सार्थक कहलाएगा’