Aniruddh Singh
11 Oct 2025
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप एंथ्रॉपिक में सलाहकार की भूमिका स्वीकार की है। वह अब भी रिचमंड और नॉर्थएलरटन क्षेत्र से सांसद हैं। सुनक ने कहा वे दुनिया की दो प्रमुख टेक कंपनियों के साथ काम करके बेहद प्रसन्न हैं। इनसे मिलने वाली अपनी कमाई को अपने चैरिटी फंड में दान करेंगे। ब्रिटेन की स्वतंत्र निगरानी संस्था एडवाइजरी कमेटी आन बिजनेस अप्वाइंटमेंट्स (अकोबा) ने सुनक को चेतावनी दी है कि वे इन कंपनियों के हित में सरकार के मंत्रियों से किसी भी तरह की पैरवी नहीं कर सकते। यह संस्था पूर्व सरकारी अधिकारियों की निजी नियुक्तियों और व्यावसायिक गतिविधियों की निगरानी करती है, ताकि सत्ता छोड़ने के बाद किसी प्रकार का हितों का टकराव न हो।
प्रधानमंत्री रहते हुए सुनक ने तकनीकी नियमों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सुरक्षा को अपनी नीतिगत प्राथमिकता बनाया था। उन्होंने 2023 में एआई सेफ्टी समिट आयोजित कराई थी, जिसमें वैश्विक तकनीकी कंपनियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया था। अकोबा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट में सुनक की भूमिका उच्चस्तरीय रणनीतिक दृष्टिकोण प्रदान करने से जुड़ी होगी, जिसमें वे वैश्विक राजनीतिक और तकनीकी रुझानों पर सुझाव देंगे। एंथ्रॉपिक में उनकी भूमिका को एक आंतरिक थिंक टैंक की तरह बताया गया है, जहां वे कंपनी को तकनीकी नीतियों और वैश्विक एआई परिदृश्य को समझने में सहयोग देंगे।
हालांकि, निगरानी समिति ने यह भी उल्लेख किया है कि एंथ्रॉपिक का ब्रिटिश सरकारी नीतियों में प्रत्यक्ष हित है, जिससे सुनक की नियुक्ति को सरकार में अनुचित प्रभाव या विशेष पहुंच के रूप में देखा जा सकता है। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट, जो यूके में बड़ा निवेशक है, के साथ भी ऐसी चिंताएं जुड़ी हुई हैं। फिर भी, अकोबा का कहना है कि सुनक काफी समय से सरकार से बाहर हैं। इस कारण उनके पास मौजूद किसी भी संवेदनशील जानकारी की उपयोगिता अब काफी कम हो चुकी है। पूर्व मंत्रियों को सरकार छोड़ने के बाद दो वर्षों तक किसी भी प्रकार की सरकारी ठेकेदारी या लॉबिंग से दूर रहना होता है।
इन दो टेक्नोलॉजी भूमिकाओं के अलावा, सुनक पहले ही यह पुष्टि कर चुके हैं कि वे गोल्डमैन सैक्स बैंक के भी सलाहकार रहेंगे, यह वही संस्था है, जहां उन्होंने 2001 से 2004 के बीच काम किया था। कई अटकलें थीं कि 2024 के आम चुनाव के बाद सुनक संसद छोड़कर सिलिकॉन वैली में किसी बड़ी टेक कंपनी से जुड़ सकते हैं। सुनक पहले कैलिफोर्निया में रह चुके हैं, जहां उनका एक घर भी है, और उनके पास 2021 तक अमेरिकी वीजा था। हालांकि, प्रधानमंत्री पद से हटने से पहले अपने आखिरी प्राइम मिनिस्टर्स क्वेश्चन सत्र सत्र में उन्होंने कहा था कि अब वे अपना अधिक समय अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिताएंगे, जिसे उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन जगह बताया।
सुनक ने कहा कि इन भूमिकाओं से मिलने वाला पूरा धन द रिचमंड प्रोजेक्ट नामक चैरिटी को जाएगा, जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने ब्रिटेन में गणितीय साक्षरता सुधारने के लिए स्थापित किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इन सलाहकार भूमिकाओं के माध्यम से वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आने वाली तकनीकी क्रांति हम सभी के जीवन में वास्तविक सुधार लाए। सुनक ने कहा मुझे हमेशा विश्वास रहा है कि तकनीक हमारी दुनिया को बदल देगी और हमारे भविष्य को आकार देगी। हम एक ऐसी तकनीकी क्रांति के किनारे खड़े हैं, जिसके प्रभाव औद्योगिक क्रांति से भी गहरे और कहीं अधिक तेजी से महसूस किए जाएंगे।