Naresh Bhagoria
8 Dec 2025
गुना। रेडक्रॉस सोसाइटी जिला गुना की नवगठित प्रबंध समिति का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को एक निजी गार्डन में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में नई दिशा और ऊर्जा का संकल्प लिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश के प्रांत महासचिव रामेंद्र सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर किशोर कन्याल ने की, जिन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें सेवा के कार्य में निष्ठा और पारदर्शिता के साथ योगदान देने का आह्वान किया।
गुना जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी की नई समिति का गठन सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। समिति में कुल 10 सदस्यों का निर्वाचन किया गया है। सर्वसम्मति से डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी को सचिव का दायित्व सौंपा गया। अपने उद्बोधन में डॉ. रघुवंशी ने कहा कि आने वाले समय में रेडक्रॉस जिला चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों को रक्त की उपलब्धता को और अधिक सहज बनाया जाएगा। इसके साथ ही सुसेवा भारती जैसे सेवा-भावी संगठनों के सहयोग से एक रोगी सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी, ताकि असहाय मरीजों को तत्काल सहयोग मिल सके।
समिति में विभिन्न दायित्वों का वितरण भी किया गया। डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी को सचिव, नर्मदा शंकर भार्गव को प्रदेश प्रतिनिधि, डॉ. एल.के. शर्मा को सभापति, डॉ. भूपेंद्र धाकरे को उपसभापति, प्रदीप जैन को कोषाध्यक्ष, चंद्रेश जैन को आईआर मेंबर, संजय राठी को आपदा प्रबंधन प्रभारी, संगीता भाटी को रोगी सहयोग समिति प्रभारी, डॉ. लखन धाकड़ को स्वास्थ्य समिति प्रभारी और आशीष मंगल को वित्त समिति का दायित्व सौंपा गया।
समारोह में जिले में होने वाले आगामी सामाजिक अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें रक्तदान शिविरों का आयोजन, सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण अभियान, निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोगियों को सहायता प्रदान करना, और आशा कार्यकर्ताओं को गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण देना जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर किशोर कन्याल ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस जैसी संस्था समाज में सेवा और संवेदना का सशक्त माध्यम है, और इसे और प्रभावी बनाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई समिति जिले में स्वास्थ्य, मानवता और आपदा राहत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देगी।