Aniruddh Singh
7 Nov 2025
Aniruddh Singh
7 Nov 2025
Aniruddh Singh
4 Nov 2025
मुंबई। डिवीज लेबोरेट्रीज ने वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 35% बढ़कर ₹689 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹510 करोड़ से काफी ज्यादा है। यह वृद्धि बताती है कि कंपनी की दवाओं की मांग और निर्यात दोनों में मजबूत गति बनी हुई है। कंपनी का कुल राजस्व भी 16% बढ़कर ₹2,715 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹2,338 करोड़ था। कुल आय के मामले में भी कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कुल आय ₹2,860 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹2,444 करोड़ से अधिक है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) ₹912 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹722 करोड़ था। इसका मतलब है कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रदर्शन भी मजबूत हुआ है।
विदेशी मुद्रा से कंपनी को इस तिमाही में ₹63 करोड़ का लाभ हुआ, जो पिछले साल के ₹29 करोड़ से कहीं अधिक है। अप्रैल से सितंबर 2025 की पहली छमाही के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने ₹5,389 करोड़ की कुल आय दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹4,640 करोड़ से अधिक है। छह महीने में कंपनी का पीबीटी ₹1,645 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह ₹1,326 करोड़ था। इसी अवधि में शुद्ध लाभ भी बढ़कर ₹1,234 करोड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष के ₹940 करोड़ से काफी बेहतर है। फॉरेक्स गेन्स इस बार ₹102 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह केवल ₹28 करोड़ थी। यह दिखाता है कि रुपए में उतार-चढ़ाव ने कंपनी को फायदा पहुंचाया है। स्टैंडअलोन आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन उतना ही प्रभावशाली रहा।
सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन कुल आय ₹2,806 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹2,407 करोड़ से अधिक है। स्टैंडअलोन पीबीटी ₹920 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹696 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष क्रमशः ₹735 करोड़ और ₹518 करोड़ था। इस आधार पर कंपनी की मूल व्यवसायिक ऑपरेशंस ने भी मजबूत कमाई की है। पहली छमाही में स्टैंडअलोन कुल आय ₹5,282 करोड़ रही, जबकि पिछले वर्ष यह ₹4,548 करोड़ थी। पीबीटी ₹1,667 करोड़ तक पहुंच गया, और शुद्ध लाभ ₹1,253 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से काफी अधिक है। फॉरेक्स गेन्स भी स्टैंडअलोन आधार पर बढ़कर ₹103 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले यही लाभ केवल ₹26 करोड़ था। कुल मिलाकर, डिवीज लेबोरेट्रीज के नतीजे बेहद मजबूत रहे, जो कंपनी की स्थिर ग्रोथ, निर्यात क्षमता और कुशल लागत प्रबंधन को दर्शाते हैं।