Aakash Waghmare
23 Oct 2025
Aakash Waghmare
23 Oct 2025
Shivani Gupta
23 Oct 2025
नई दिल्ली। राजधानी के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां प्रसाद और चुन्नी को लेकर हुई कहासुनी ने इतना भयानक रूप ले लिया कि मंदिर के एक सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना 29 अगस्त रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ युवक माता के दर्शन करने के बाद मंदिर के सेवादार से प्रसाद और चुन्नी मांगने लगे। इस दौरान 35 वर्षीय सेवादार योगेंद्र सिंह और श्रद्धालुओं के बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पहले मुक्कों से और फिर लाठियों से योगेंद्र पर हमला कर दिया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक जमीन पर पड़े सेवादार पर लगातार डंडों से वार करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद श्रद्धालु केवल तमाशबीन बने रहे।
नई दिल्ली : कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, युवकों ने डंडों से किया हमला, चुन्नी-प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद, एक गिरफ्तार #NewDelhi #Crime #KalkajiMandir @DelhiPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FNHM9OuYeh
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 30, 2025
मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह (35) निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में सेवाएं दे रहा था।
स्थानीय लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी अतुल पांडे (30) के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के बाद घायल सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में तबाही : रियासी में लैंडस्लाइड से 7 की मौत, रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की गई जान; कई लोग लापता