पंजाब में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच बुधवार को बीजेपी ने अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया। अकाली दल (एसएडी) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, दुष्यंत गौतम मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने के बाद सिरसा ने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे पार्टी में शामिल करवाया।
https://twitter.com/ANI/status/1466013798347599872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1466013798347599872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fpunjab-election-2022-manjinder-singh-sirsa-joins-bjp-ann-2008476
सिख चेहरों में सिरसा ही आएगा: शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तर भारत की राजनीति में सिख चेहरों में जो चेहरा दिमाग में आएगा, वो सिरसा का ही आएगा। इनको मैं बीजेपी परिवार में शामिल कराता हूं। पंजाब विधानसभा चुनाव में इसका लाभ होगा। बता दें कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी के लिए शुभ दिन है। मनजिंदर सिंह सिरसा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री से की मुलाकात
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले सिरसा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने से ठीक पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही डीएसजीएमसी का आतंरिक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े: बैठक: ममता बनर्जी बोली- अभी यूपीए नहीं है, शरद पवार ने कहा- जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं उनका हम स्वागत करेंगे