राष्ट्रीय

बैठक: ममता बनर्जी बोली- अभी यूपीए नहीं है, शरद पवार ने कहा- जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं उनका हम स्वागत करेंगे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी और शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बातचीत के बारे में बताया। शरद पवार ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना होगा। सीधी बात है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं, वो आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

एक वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए

वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि देश में फासिज्म चल रहा है। इसलिए एक वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए। अकेले रहने से नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई लड़ते नहीं हैं तो हम क्या करेंगे? वैकल्पिक ताकत की बात होनी चाहिए। यूपीए क्या? अभी यूपीए नहीं है।

पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का पुराना नाता रहा

शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का एक पुराना नाता रहा है। दोनों राज्यों में कई तरह की समानताएं हैं। आज मेरे साथ ममता बनर्जी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। हमने इस मुद्दे पर भी चर्चा की कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ बीजेपी के खिलाफ आने की जरूरत है। हम लोगों के बीच में काफी अच्छी चर्चा हुई है।

समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए

शरद पवार ने कहा, ‘हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई। आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए। हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं।’

ये भी पढ़े: Police Gender Change: महिला आरक्षक को जेंडर चेंज कर पुरुष बनने की मिली अनुमति, एमपी का पहला मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button