अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बेलीज में अमेरिकी नागरिक ने चाकू दिखाकर प्लेन किया हाईजैक, 3 लोग घायल; यात्री ने गोली मारकर हमलावर को किया ढेर

बेलीज। अमेरिका के बेलीज में एक अमेरिकी नागरिक अकिनिएला सावा टेलर ने ट्रॉपिक एयर बेलीज के एक छोटे विमान को चाकू दिखाकर हाईजैक कर लिया। विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था और इसमें कुल 14 यात्री सवार थे। टेलर ने हवा में चाकू निकालकर पायलट को धमकाया और विमान को देश से बाहर ले जाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसने अतिरिक्त ईंधन की भी मांग की।

यात्री ने हमलावर को किया ढेर

विमान में सवार एक लाइसेंसी हथियारधारी बेलीजियन यात्री ने टेलर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, इस संघर्ष में उस यात्री समेत तीन लोग चाकू लगने से घायल हो गए। घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

खत्म होने वाला था ईंधन

पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स के मुताबिक, विमान ईंधन की किल्लत के कारण हवा में चक्कर काट रहा था। लेकिन पायलट की सूझबूझ और बहादुरी से विमान को बेलीज सिटी के पास सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को हाईजैक करने की घटना के बाद पूरे एयरपोर्ट सिस्टम को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा गया था।

हमलावर चाकू लेकर विमान में कैसे चढ़ा?

पुलिस का कहना है कि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टेलर विमान में चाकू लेकर कैसे घुसा। क्योंकि बेलीज की छोटी एयर स्ट्रिप्स पर सुरक्षा जांच सीमित होती है। जानकारी के मुताबिक, टेलर को कुछ दिन पहले मैक्सिको बॉर्डर से बेलीज में घुसने से रोका गया था, फिर भी वह किसी तरह देश में प्रवेश कर गया।

बेलीज स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वे स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रहे हैं। अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि, टेलर कैसे देश में घुसा और विमान तक पहुंचा।

टेक्स्ट मैसेज से मिली हाईजैक की जानकारी

बेलीज पुलिस को विमान हाईजैक की जानकारी एक यात्री द्वारा भेजे गए टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिली। इसके बाद एक हेलिकॉप्टर को विमान की निगरानी के लिए भेजा गया। पूरे मिशन को आपातकालीन ऑपरेशन की तरह संभाला गया।

एयरलाइंस ने जताया दुख

ट्रॉपिक एयर बेलीज के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि, पायलट और यात्रियों की बहादुरी की वजह से सभी की जान बच सकी। उन्होंने घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि कंपनी भविष्य में सुरक्षा को और सख्त करेगी।

मैक्सिको के रास्ते घुसने की फिराक में था टेलर

पुलिस का कहना है कि, आरोपी देश से बाहर जाना चाहता था, इसलिए उसने विमान और उसमें ईंधन भरवाने की मांग की। हाईजैक करने वाले की पहचान 49 साल के अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई है, जो पूर्व अमेरिकी सैनिक था। इस छोटे विमान में कुल 13 यात्री सवार थे, जिनमें से एक के पास लाइसेंसी बंदूक थी। उसी ने टेलर को गोली मार दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर पहले मैक्सिको के रास्ते बेलीज में घुसने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली और वापस भेज दिया गया था। अब यह जांच की जा रही है कि, वह आखिर बेलीज में कैसे पहुंचा। बेलीज एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि, हाईजैक हुआ यह छोटा विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था और सुबह करीब 8:30 बजे टेलर ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें- US Shooting : फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी… 2 लोगों की मौत, 5 घायल; 20 वर्षीय हमलावार गिरफ्तार, कैंपस बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button