Priyanshi Soni
4 Nov 2025
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनर विमान F-7BGI तकनीकी खराबी के कारण माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 छात्र, एक शिक्षक और पायलट शामिल हैं। हादसे में 170 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 78 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना दोपहर करीब 1:18 बजे हुई, जब स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे। वायुसेना के अनुसार, पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह स्कूल भवन से टकरा गया और उसके पास स्थित एक अन्य इमारत के गेट के पास जाकर गिरा। टक्कर के बाद तत्काल आग लग गई, जिससे स्कूल के एक हिस्से में अफरा-तफरी मच गई।
बांग्लादेश वायुसेना ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने मंगलवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मृतकों के सम्मान में सरकारी भवनों पर झंडे आधे झुका दिए गए हैं।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने पुष्टि की है कि हादसे में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की भी मौत हो गई। बताया गया है कि उन्होंने अंतिम क्षणों तक विमान को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन समय कम होने के कारण यह संभव नहीं हो सका।
ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में इलाज करा रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सईदुर रहमान ने जानकारी दी कि अब तक 20 शव पीड़ित परिवारों को सौंप दिए गए हैं। दर्जनों लोगों का इलाज जारी है, और कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के तुरंत बाद शहर के प्रमुख अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों लोग स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने पहुंचे। एक महिला ने कहा कि छोटे बच्चे मर रहे हैं, हम तो बस थोड़ा सा खून ही दे सकते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ये हमारे रिश्तेदार हो सकते थे, हमारे बच्चे हो सकते थे। इसलिए हम खून देने आए हैं।
फायर सर्विस के अनुसार, हादसा दोपहर 1:18 बजे हुआ और उनकी टीम 1:22 बजे मौके पर पहुंच गई। उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल के फायर स्टेशनों की कुल 8 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटीं। पास की इमारतों में मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान सीधे एक बिल्डिंग से टकराया और फिर स्कूल के प्रवेशद्वार के पास जा गिरा। इससे तत्काल आग भड़क उठी और चारों ओर धुआं फैल गया।
घटना पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने दुख जताते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और बांग्लादेश को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अमेरिका, पाकिस्तान सहित कई देशों ने संवेदना प्रकट की है। अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में कहा गया कि हम इस दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।