
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिम अजीम उर्फ अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। उसी दौरान तीन हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अतीक और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं। वहीं योगी सरकार ने इस हत्याकांड के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
तीनों आरोपियों ने किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक, हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे और हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवलेश बांदा, अरुण हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
#अतीक और #अशरफ_अहमद के #मर्डर का लाइव वीडियो, मीडिया से चर्चा के दौरान सिर में मारी गोली…#Encounter #AtiqAhmed #AshrafAhmed #PeoplesUpdate @Uppolice #LiveVideo pic.twitter.com/saeXVsFxNw
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
बड़ा माफिया बनने के लिए की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि, वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं इसलिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया, ‘कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया।’
#उत्तरप्रदेश: लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने की #अतीक–#अशरफ की गोली मारकर हत्या। #पुलिस कस्टडी में तीनों आरोपी#Encounter #AtiqAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj #PeoplesUpdate @Uppolice pic.twitter.com/FKWYpx5gnh
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
हालांकि, पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, आरोपियों पर पहले कहां-कहां और किस तरह के मामले दर्ज हैं।
#उत्तरप्रदेश: गैंगस्टर #अतीक_अहमद और उसके भाई #अशरफ_अहमद की हत्या के बाद हत्यारों ने लगाए #जय_श्रीराम के नारे, देखें #VIdeo #Encounter #AtiqAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj #PeoplesUpdate @Uppolice #UPNews #AtiqueAhmed pic.twitter.com/ADP5q1aJuM
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
तीन सदस्यीय कमेटी हत्या की जांच करेगी
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की जा रही है।
#उत्तरप्रदेश : #प्रयागराज के #बॉर्डर को सील कर दिया गया है।#Encounter #AtiqAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj #PeoplesUpdate @Uppolice #UPNews #AtiqueAhmed @myogiadityanath
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार हमले के तुरंत बाद CM योगी से मिलने पहुंचे। सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के बाद तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है। वहीं 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
#लखनऊ : मुख्यमंत्री #योगी_आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई।#Encounter #AtiqAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj #PeoplesUpdate @Uppolice #UPNews #AtiqueAhmed @myogiadityanath
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
झांसी में हुआ था अतीक के बेटे का एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच झांसी में एनकाउंटर हुआ था। यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पिता को छुड़ाने की फिराक में था। पुलिस को इनपुट मिले थे कि असद ने अतीक के काफिले पर हमला कर उसे छुड़ाने और उमेश पाल मर्डर की तरह एक अन्य जघन्य वारदात की प्लानिंग की थी। इसे देखते हुए पुलिस की कई टीमें एक्टिव की गई थीं।
ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्वॉय पर हमला कर माफिया अतीक को छुड़ाने की फिराक में था असद, यूपी पुलिस को पता चल गया प्लान
गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में असद और अतीक के शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को पूरे घटनाक्राम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई टीमें लगाई थीं। इस मामले में पांच लोगों की पहचान की गई थी। इन पर सरकार के स्तर पर पांच-पांच लाख के ईनाम घोषित किए गए थे। इनमें अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू और साबिर शामिल थे।
राजू पाल हत्याकांड से जुड़े हैं तार
बता दें कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। इसके मुख्य गवाह उमेश पाल थे। इसी साल 24 फरवरी (2023) को प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम व गुलाम के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने झांसी में मार गिराया