ताजा खबरराष्ट्रीय

माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने झांसी में मार गिराया

उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों पर था 5 लाख का ईनाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  के आरोपी असद और उसके साथी  गुलाम को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। असद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा है जो उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। असद और गुलाम पर पांच लाख रुपए का ईनाम था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने झांसी में इनका एनकाउंटर किया है। दोनों के पास से कुछ विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़वाने की फिराक में थे

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने शुरू से ही ऐसे माफियाओं और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई टीमें लगाई थीं। इस मामले में पांच लोगों की पहचान की गई थी। इन पर सरकार के स्तर पर पांच-पांच लाख के ईनाम घोषित किए गए थे। इनमें अरमान, असद, गुड्डू और साबिर शामिल थे। एसटीएफ और सिविल पुलिस की टीमें आरोपियों को दबोचने के लिए लगी थीं। इनपुट थे कि अतीक और उसके भाई की पेशी के दौरान उन्हें छुड़वाने के लिए काफिले पर हमला किया जा सकता है। इसे देखते हुए विशेष टीमें लगी थीं। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तकरीबन 12:30 बजे से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ने की कोशिश की गई तो दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इसी ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में असद और गुलाम घायल हुए। बाद में उनकी मौत हो गई। इनके पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वॉल्थर पिस्टर 7.62 बोर बरामद की गई है।

योगी ने की STF की तारीफ

यूपी एसटीएफ के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ की सराहना की है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को लेकर जल्द ही पूरा ब्योरा साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी प्रदेश में खुले नहीं घूम सकेंगे।

कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोया अतीक

इधर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में गुरुवार को प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में पेश करने के लिए अतीक को यहां गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया। उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली की एक जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया। कोर्ट रूम में अतीक को बेटे असद के एनकाउंटर की खबर लगी तो वह फूट-फूटकर रोने लगा।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। इसके मुख्य गवाह उमेश पाल थे। इसी साल 24 फरवरी (2023) को प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम व गुलाम के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें माफिया अतीक के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगी पेशी

संबंधित खबरें...

Back to top button