Shivani Gupta
16 Sep 2025
दुबई। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में पाकिस्तान का आगे खेलना या हटना आज (17 सितंबर) तय होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और देशहित को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला आज UAE (यूनाइटेड अरब अमीरात) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है, लेकिन टीम के आगे खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। PCB का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय खिलाड़ियों के दबाव में दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा।
इस पर पाकिस्तान ने ICC से डिमांड की थी कि पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए। हालांकि, ICC ने इस मांग को रिजेक्ट कर दिया था। पाकिस्तान के इस मुद्दे को लेकर एशिया कप से बाहर जाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मंगलवार रात अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी। इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। लेकिन इसके बाद खिलाड़ी अभ्यास करने मैदान पर उतर आए। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाइक्रॉफ्ट को UAE के खिलाफ बुधवार के मैच से आराम देने की संभावना जताई है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) से इस पर कोई आधिकारिक जवाब अभी तक नहीं आया है। पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे, लेकिन एंडी पाइक्रॉफ्ट इस मुकाबले में रैफरी नहीं रहेंगे। बाकी मैचों के लिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले कहा था, "कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। टीम मैनेजमेंट ने BCCI और भारत सरकार की सहमति से यह कदम उठाया है। हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं। यह जीत भारतीय सैन्य बल को समर्पित है।"
इस बयान के बाद पाकिस्तान का गुस्सा और बढ़ गया और पाकिस्तान ने मैच रेफरी पर गंभीर आरोप लगाए।
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ किया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।
अभी एशिया कप में पाकिस्तान की स्थिति पर पूरा सस्पेंस बना हुआ है। आज का फैसला न सिर्फ पाकिस्तान के लिए, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यदि पाइक्रॉफ्ट को UAE मैच से बाहर रखा जाता है तो यह एक बड़ा कदम माना जाएगा। वहीं, यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो इसका प्रभाव पूरे एशिया कप पर पड़ेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि वह अपने खिलाड़ियों के सम्मान व खेल भावना की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।