Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
18 Dec 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। 17 साल तक इस लीग में खेलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर विदाई का ऐलान किया। अश्विन ने बताया कि अब वे विदेशी लीगों में खेलने का मन बना रहे हैं।
अश्विन ने कहा कि IPL का लंबा और व्यस्त शेड्यूल अब उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। लगातार तीन महीने यात्रा करना, मैच खेलना और फिर रिकवरी करना अब आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ रिकवरी की क्षमता कम हो जाती है और हर मैच के बाद फिट होकर तुरंत अगले मैच में उतरना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अश्विन ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं धोनी से बहुत प्रभावित हूं। वह सिर्फ तीन महीने IPL खेलते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उन तीन महीनों को लगातार खेल पाना आसान नहीं होता। उनकी फिटनेस और समर्पण काबिले तारीफ है।
अश्विन ने खुलासा किया कि उन्होंने एक विदेशी लीग में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, हालांकि टूर्नामेंट का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि विदेश में खेलने का अनुभव अलग होता है, क्योंकि वहां लोग कम पहचानते हैं और खिलाड़ी आराम से खेल का मजा ले पाते हैं।
अश्विन ने साफ किया कि वह दुनिया की हर लीग में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि साल के 10 महीने क्रिकेट खेलना अब संभव नहीं है। वह सिर्फ सही मौके का इंतजार करेंगे और देखेंगे कि किस टीम की योजना में फिट बैठते हैं।