Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात के जन्म ने हर किसी को हैरान कर दिया है। त्योंथर तहसील के ढकरा सोंनौरी गांव निवासी प्रियंका पटेल ने बुधवार सुबह चाकघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जो देखने में सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग था। उसकी त्वचा सफेद और मोटी थी, जिसमें जगह-जगह दरारें थीं और पूरा शरीर विकृत नजर आ रहा था।
डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात को कोलोडियन बेबी सिंड्रोम नामक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में बच्चों की त्वचा असामान्य रूप से मोटी हो जाती है और उस पर दरारें पड़ जाती हैं। यही नहीं, आंखें, नाक और कान जैसी अंग संरचनाएं भी पूरी तरह विकसित नहीं होतीं, जिससे बच्चा अजीब और डरावना दिखता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी जेनेटिक और नॉन-जेनेटिक दोनों कारणों से हो सकती है।
नवजात की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बाल एवं शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक डॉ. करण जोशी के अनुसार, इस तरह के मामले साल भर में दो या तीन ही सामने आते हैं और इनका उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है।
त्वचा पर दरारें होने के कारण नवजात को इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए डर्मेटोलॉजिस्ट की टीम विशेष स्किन केयर ट्रीटमेंट दे रही है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगर समय रहते सही इलाज न मिले तो यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है।