भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामानाथन की जोड़ी ने एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। उन्होंने पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को सेंटर कोर्ट में 7-6, 6-1 से हरा दिया।
ये भी पढ़ें: BCCI हेडक्वार्टर में कोरोना की एंट्री, बोर्ड के 3 कर्मचारी और MCA के 15 सदस्य संक्रमित
https://twitter.com/TennisTV/status/1480046767307644928
टीम ने 6-1 से जीत दर्ज की
पहला सेट काफी रोमांचक था। अंत तक यह स्पष्ट नहीं था कि बोपन्ना और रामनाथन की जोड़ी को जीत मिल पाएगी या नहीं। हालांकि अंत में दोनों ने सेट अपने नाम किया। बोपन्ना और रामनाथन की जोड़ी ने पहले सेट के मूमेंटम को दूसरे सेट के दौरान भी बनाए रखा। तेजी से उन्होंने प्वाइंट्स हासिल किए और इस सेट में 6-1 से आसान जीत दर्ज की। इससे पहले फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों की जोड़ी ने टोमिस्लाव बरकिक और सेंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी थी। उन्होंने सेमीफाइनल मैच को 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था।
खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें