Aniruddh Singh
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म सितारे जमीन पर के बाद आमिर खान अब एक नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि वो मेघालय मर्डर केस पर फिल्म बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। ये केस सोनम और राजा रघुवंशी का है, जो कि मई में घटित हुआ था, इस केस ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी।
पिछले कुछ महीने पहले राजा रघुवंशी का नाम लगभग हर न्यूज चैनल की हेडलाइन में था। दरअसल, मई के महीने में हुए इस मर्डर केस ने पूरे देश को हिला के रख दिया था। अब इस पूरे मामले पर फिल्म बनाई जाने की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, आमिर खान इस केस की खबरों को बड़े करीब से फॉलो कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ इसकी बारीकियों पर बात भी कर रहे हैं आगे जाकर उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस टॉपिक पर कुछ काम हो सकता है। हालांकि, आमिर या उनकी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान अभी तक नहीं किया गया है ।
मेघालय हत्याकांड मामले की बात करें, तो राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। कुछ वक्त के बाद ये कपल लापता हो गया। कुछ दिनों बाद राजा की डेड बॉडी एक घाटी के पास मिली, मामले की जांच के बाद इस हत्या का आरोप सोनम पर लगाया गया।
इसी बीच, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर भी काम करने की बात कर चुके हैं। वो महाभारत पर सीरीज बनाने की प्लानिंग में हैं, जिस पर काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि वो लगातार ऐसी कहानियों की तलाश में हैं, जो ड्रामा, रियलिज्म और दिलचस्प कल्चर का मेल रखती हों। फिलहाल तो सभी आमिर खान के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।