Priyanshi Soni
5 Nov 2025
Priyanshi Soni
4 Nov 2025
लुईविल (केंटकी)। अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। बुधवार को केंटकी राज्य के लुईविल शहर में UPS कंपनी का एक कार्गो प्लेन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर तक का क्षेत्र सील कर दिया गया है।
फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक, UPS फ्लाइट 2976 ने लुईविल के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट हवाई के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट (होनोलूलू) के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान महज 175 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और फिर अचानक नीचे गिर गया। शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) विमान एयरपोर्ट के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का गुबार उठ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आग की भीषण लपटें और विमान के टुकड़े बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, देर रात तक विमान के मलबे में आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी थी।
UPS कंपनी ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में करीब 25,000 गैलन (लगभग 95,000 लीटर) जेट फ्यूल भरा हुआ था, जिससे टकराते ही आग तेजी से फैल गई। विमान का मॉडल McDonnell Douglas MD-11 था, जो 1990 में यात्री विमान के रूप में लॉन्च हुआ था। बाद में इसे ईंधन लागत और अधिक वहन क्षमता के कारण कार्गो विमान के रूप में उपयोग किया जाने लगा।
लुईविल मेट्रो पुलिस विभाग (LMPD) ने बताया कि अभी भी मलबे से धुआं उठ रहा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि, विमान में लिथियम बैटरियों की वजह से आग लगी हो सकती है। ठीक वैसे ही जैसे 2010 में UPS फ्लाइट 6 के हादसे में हुआ था। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और FAA की संयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी है।
लुईविल पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने (shelter-in-place) की सलाह दी है। फर्न वैली और ग्रेड लेन के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि राहत और जांच कार्य में कोई बाधा न आए।
मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे UPS वर्ल्डपोर्ट के नाम से जाना जाता है, कंपनी का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां रोजाना 12,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और करीब 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग होती है। एयरपोर्ट परिसर लगभग 50 लाख वर्ग फीट में फैला है।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने हादसे पर गहरा शोक जताया और कहा कि, हम सभी केंटकी निवासियों से अपील करते हैं कि हादसे में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें।
वहीं, लुईविल के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने कहा कि, विमान में मौजूद भारी मात्रा में ईंधन आग और विस्फोट के खतरे को बढ़ा रहा है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।