Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास राज्य में सोमवार को प्लेन क्रैश (Texas Plane Crash) की एक दर्दनाक घटना सामने आई। मैक्सिको की नौसेना (Mexican Navy) का एक छोटा विमान मेडिकल मिशन के दौरान गैल्वेस्टन तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस Texas Plane Crash में 2 साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद समुद्र में बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल प्लेन क्रैश की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
मैक्सिकन नेवी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान पूरी तरह से एक मेडिकल मिशन पर था। इसमें एक बच्चा समेत कुल 8 लोग सवार थे। यात्रियों में 4 नौसेना अधिकारी और 4 आम नागरिक शामिल थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान में सवार कुछ लोग Michou and Mau Foundation से जुड़े थे, जो आग से झुलसे बच्चों के इलाज में मदद करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतकों में कौन-कौन शामिल हैं।
यह हादसा टेक्सास के गैल्वेस्टन इलाके में एक कॉजवे के पास हुआ। गैल्वेस्टन, ह्यूस्टन से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है और एक लोकप्रिय समुद्री पर्यटन स्थल भी है। विमान लैंडिंग की तैयारी में था, इसी दौरान अचानक तकनीकी या अन्य गड़बड़ी के चलते वह पानी में गिर गया।
[featured type="Featured"]
यूएस कोस्ट गार्ड ने Texas Plane Crash में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें जांच में जुट गई हैं।
गैल्वेस्टन काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम, ड्रोन यूनिट, क्राइम सीन यूनिट और पेट्रोल टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।
हादसे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन मौसम को एक संभावित कारण माना जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार दोपहर इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मौसम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर हादसे पर गहरा शोक जताया है। नौसेना ने कहा कि, वह अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू और जांच कार्य में पूरा सहयोग कर रही है। साथ ही भरोसा दिलाया गया है कि Texas Plane Crash के कारणों की गहन जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Epstein Files Controversy : ट्रंप की फोटो फिर जारी, बिना एडिट किए दोबारा अपलोड; 16 फाइलें हटाने पर घिरी सरकार