Aakash Waghmare
24 Dec 2025
देवास। अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक पति-पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास कर लिया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिसके बाद पहले तो उन्हें प्राथमिक के लिए भर्ती किया गया लेकिन हालात नाजुक होने पर दोनों को इंदौर रेफर किया गया है। यह घटना बुधवार को खातेगांव के सतवास इलाके की है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।
मौके पर एडीएम संजीव जैन, एडिशनल एसपी सौम्या जैन और एसडीओपी आदित्य तिवारी सहित कांटाफोड़, सतवास, कन्नौद, नेमावर, हरणगांव और खातेगांव थानों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आक्रोशित लोग तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर पालिका सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल को हटाने की मांग भी उठाई जा रही है।
दरअसल, देवास के सतवास में बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। जहां इस निर्माण को लेकर प्रशासन को अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद बुधवार दोपहर तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे।
कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से कहासुनी हो गई। इसी दौरान दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
संतोष के भाई धर्मेंद्र व्यास ने बताया कि वह घटना के समय कुछ दूरी पर खड़े थे। उनका भाई संतोष तहसीलदार के पास मौजूद था और प्रशासन की ओर से जेसीबी से कार्रवाई की जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब परिवार ने कार्रवाई से संबंधित आदेश दिखाने की मांग की, तो अधिकारियों ने देने से इनकार कर दिया। धर्मेंद्र के अनुसार, नियमों के तहत पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।