
मीटिंग के लिए अंकारा आया था डेलिगेशन
यह लीबियाई सैन्य प्रतिनिधिमंडल अंकारा में तुर्किये के साथ रक्षा सहयोग को लेकर उच्चस्तरीय वार्ता के लिए आया था और बातचीत के बाद लीबिया लौट रहा था। वही विमान हादसे में लीबिया के थल सेना प्रमुख जनरल अल-फितूरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब, सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद ओमर अहमद महजूब समेत तीन क्रू सदस्य की मौत हो गई।
कैसे हुए ये हादसा
तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, फाल्कन-50 श्रेणी के बिजनेस जेट का मलबा अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण, हयमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला है। इससे पहले मंगलवार शाम अंकारा के एसेनबोगा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही लीबिया लौट रहे इस विमान से एयर ट्रैफिक कंट्रोल का संपर्क टूट गया था।
तुर्की जाएगी लीबिया की मेडिकल टीम
फेसबुक पर जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि लीबिया इस विमान हादसे की जांच में तुर्की अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा और इसके लिए अंकारा में एक विशेष टीम भेजी जाएगी।
लीबियाई प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा ऐसे समय हुआ था, जब एक दिन पहले ही तुर्की की संसद ने लीबिया में तैनात तुर्की सैनिकों के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी थी। गौरतलब है कि तुर्की ने वर्ष 2019 में अंकारा और त्रिपोली स्थित सरकार के बीच हुए सुरक्षा और सैन्य सहयोग समझौते के बाद वहां सैनिक तैनात किए थे।
मुनीर के दौरे के अगले दिन हादसा
बता दें लीबिया को यह बड़ा झटका ऐसे समय लगा है, जब उससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर लीबिया पहुंचे थे। संयोगवश यह घटना उनके दौरे के तुरंत बाद सामने आई है। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने वर्ष 2025 में लीबिया का आधिकारिक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने लीबियन नेशनल आर्मी (LNA) के कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार और उनके डिप्टी सद्दाम खलीफा हफ्तार से बेनगाजी में मुलाकात की थी।




















