Garima Vishwakarma
24 Dec 2025
Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
Garima Vishwakarma
22 Dec 2025
Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैसा’ का पहला टीजर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर होने का दावा करती है, जिसमें रश्मिका का अवतार बिल्कुल नया और अनोखा है।
टीजर 1 मिनट 21 सेकंड का है। इसमें रश्मिका को एक गोंड महिला के किरदार में देखा गया है। जंगल में आग लगी है और वहीं एक घायल लड़की नजर आ रही है। बैकग्राउंड में एक डरावनी आवाज सुनाई देती है, जो दर्शकों को फिल्म की इमोशनल और थ्रिलिंग कहानी की झलक देती है।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?v=hwW21L2WGEc"]
आवाज कहती है- उन्होंने कहा था हमारी बिटियां मर चुकी है। लेकिन धरती से हम कांप उठे, निकल ना सके हमारी बच्ची के खून को। हवाएं थम गईं, बहा नहीं सकी उसकी आखिरी सांस को। आग राख हो गई, देख नहीं सकी हमारी जलती हुई बिटिया को। आखिर में मौत खुद मर गई, पर मार नहीं सकी उसको। जानते हैं हमारी बिटिया कौन है? मैसा।
टीजर में रश्मिका का यह अवतार फैंस के लिए शॉकिंग और रोमांचक दोनों है। एक्ट्रेस खुद भी इस टीजर को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
रश्मिका ने पोस्ट में लिखा कि मैसा। ये तो बस आइसबर्ग की नोक का सिरा है। हम बस एक शाम के लिए कुछ मजेदार करना चाहते थे, ताकि आपको अभी दुनिया दिखा सकें। सीरियस चीजें? ओह्होहोहो… आप इसे कुछ महीनों में देखेंगे। तो मजे करो। इस डॉयलॉग से साफ होता है कि फिल्म में कहानी के कई रहस्य और भावनात्मक ट्विस्ट हैं, जिन्हें दर्शक जल्द ही पर्दे पर देखेंगे।
‘मैसा’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें भावनाओं और सस्पेंस का भरपूर मिक्चर है। फिल्म में रश्मिका का किरदार बेहद साहसी और ताकतवर दिखाया गया है।
फिल्म मैसा के प्रोड्यूसर अजय और अनिल सैयापुरेड्डी, वीरसाई गोपा है, वहीं कॉ-प्रोड्यूसर श्रीकांत रेड्डी है। फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन यह 2026 में थिएटर्स में दस्तक देगी।
टीजर में रश्मिका का अवतार अब तक के उनके सभी किरदारों से अलग है। फैंस सोशल मीडिया पर इस अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं और वीडियो के कमेंट्स में अपनी उत्सुकता और सराहना जता रहे हैं। टीजर ने दिखाया कि फिल्म केवल एक्शन या थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें सशक्त महिला किरदार और गहरी भावनाओं की कहानी है।
टीजर की झलकियों से पता चलता है कि फिल्म में गोंड समुदाय की कहानी, जंगल, आग और संघर्ष के दृश्यों के जरिए दर्शकों को रोमांच और इमोशन दोनों का अनुभव होगा। रश्मिका का किरदार मजबूत, साहसी और रहस्यमय है। फिल्म का नाम ‘मैसा’ ही दर्शाता है कि कहानी का केंद्र यह महिला किरदार है, जिसकी कहानी देखने वालों के दिल को छू जाएगी।
फैंस को उम्मीद है कि ‘मैसा’ रश्मिका की अब तक की फिल्मों में से सबसे अलग और दमदार फिल्म साबित होगी।