ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शहर को देंगे करोड़ों की सौगात, मैदान का पानी निकालने में जुटे अफसर

ग्वालियर। अंचल को 1128 करोड़ की लागत से बनी यो बनने जा रहीं 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात देने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर पहुंचे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

विमानतल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया।

बारिश ने आयोजन पर फेरा पानी

केंद्रीय मंत्री गडकरी शहर में एलिवेटेड रोड सहित लगभग 1128 करोड़ रुपये की लागत की 222 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही ग्वालियर में बनने जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की आधारशिला भी रखी जाना है।

कार्यक्रम का आयोजन गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर IIITM के सामने स्थित केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में होगा, लेकिन बारिश होने के कारण आयोजन पर पानी फेर दिया है। हालत ये है कि मैदान में बारिश के कारण कीचड़ हो गई है। जिसे सुखाने के लिए अफसर मिट्टी डाल रहे हैं। आयोजन के लिए डोम टेंट लगवाया गया है, जिसमें वर्षा प्रभावित नहीं करेगी। लेकिन, पहुंच मार्ग व सतह पर पानी कीचड़ से मुश्किल बढ़ सकती है। इसी कारण थ्रीडी मशीनें लगाईं गई हैं और अस्थाई सड़कें बनाई जा रही हैं।

आयोजन स्थल पर भरा बारिश का पानी

शहर को मिलेगी एलिवेटेड और ISBT

सीआरआईएफ (केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) योजना के तहत लगभग 447 करोड़ रुपए की लागत से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के समीप से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने जा रहा फोरलेन एलिवेटेड सड़क मार्ग शामिल है। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा हजीरा थाने के समीप लगभग 25 एकड़ रकवे में 64 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ISBT (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का शिलान्यास भी होगा।

इनका होगा लोकार्पण

  • मेघोनाबाड़ा (कोलरस शिवपुरी) से अमरोद (मुंगावली अशोक नगर) तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण होगा।
  • ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य का लोकार्पण।

इनका होगा शिलान्यास

  • ग्वालियर शहर के स्वर्ण रेखा नदी पर IIITM से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि तक फोर लेन एलिवेटेड रोड के सड़क निर्माण के पहले फेस का कार्यक्रम का शिलान्यास।
  • कुरवाई-मुंगावली-चंदेरी खंड पर 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • मिहोना बायपास, लहार बायपास, दबोह बायपास, एवं भांडेर बायपास पर 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • चीनौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास।
  • डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि-बड़ेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button