
कन्हैयालाल हत्याकांड के 6 दिन बाद सोमवार को उदयपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई है। प्रशासन ने उदयपुर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे यानी 12 घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी है। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए। हालांकि, उदयपुर में इंटरनेट अभी भी बंद है। वहीं हत्याकांड के विरोध में सीकर और बूंदी शहर बंद रहेगा।
उदयपुर में आज इतने बजे से शुरू हो सकता है इंटरनेट
जयपुर में रविवार दोपहर से इंटरनेट शुरू हो गया। माना जा रहा है कि उदयपुर में दोपहर 12 बजे के बाद से इंटरनेट पर लगा बैन प्रशासन हटा सकता है। दूसरी ओर सीकर में फिर से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
दरअसल, सीकर में हिंदूवादी संगठनों व व्यापारियों के आह्वान पर आज मौन जुलूस निकाला जाएगा। इसके मद्देनजर शहरी एरिया में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। वहीं बूंदी में भी आज बाजार बंद रहेगा।
एनआईए की जांच में सामने आई ये बात
कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड में दो मौलाना और दो वकील भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि इन्हीं चारों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था। जिसके बाद एटीएस ने रविवार रात को चारों आरोपियों को उदयपुर के एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है। इनमें अब्दुल रज्जाक, रियासत हुसैन, वसीम अतहारी, अख्तर रजा शामिल हैं।
10 दिन की रिमांड में भेजे गए आरोपी
कन्हैयालाल हत्याकांड में पकड़े गए चारों आरोपियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कोर्ट ने 10 दिन (12 जुलाई तक) के लिए रिमांड पर भेज दिया है। NIA इस दौरान उनसे हत्याकांड के संबंध में और भी सवाल करेगी। बता दें कि पहले ये मामला राजस्थान पुलिस के पास के पास था, जिसकी मांग पर कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जिसके बाद मामले को NIA को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update : कन्हैयालाल के परिजनों से CM गहलोत ने की मुलाकात, 51 लाख का चेक सौंपा
क्या है हत्याकांड का मामला ?
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दो लोगों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। वीडियो में आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल के हत्यारों को लोगों ने पीटा, कोर्ट ने NIA को दी 10 दिन की रिमांड, देखें VIDEO