Anuraj Kumar
16 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
देश के जल्द ही पहली इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन मिलने वाली है। दरअसल, भारत बायोटेक ने कोरोना की BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जा सकेगा। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड का कहना है कि BBV154 सुरक्षित और इम्युनोजेनिक साबित हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने पूर्व में पहले और दूसरे टीके लगा लिए थे, उन पर तीसरे या बूस्टर डोज के रूप में इसका परीक्षण किया गया था। वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़े राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी। पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया। कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई।
स्वास्थ्य की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें