
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा। जिसको लेकर स्टेडियम में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बता दें कि भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में हुए पहले दो मैच को जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंची इंदौर
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम सोमवार शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से इंदौर पहुंच गई हैं। बता दें कि इंदौर में होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेलेंगे। इस टी-20 मैच के लिए इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
विराट को तीसरे टी-20 से आराम
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 3 और 49 रन की नाबाद पारियां खेली थीं। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप शुरू होना है। इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे मैच से आराम देने का फैसला किया है।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह
विराट की गैरहाजिरी में अब तीसरे टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। दीपक हुड्डा के चोटिल हो जाने के कारण अय्यर को इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। अय्यर पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज, BCCI ने कर दिया ऐलान
कब शुरू होगा मैच ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका ! Jasprit Bumrah टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर, जानें वजह
कहां देखें मैच ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के एचडी चैनल्स पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित होगा।