Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
पटना। महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बड़े नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो ‘माई बहन योजना’ के तहत 14 जनवरी को महिलाओं के खातों में एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त भेजे जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क लेती है, लेकिन अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो किसानों को पूरी तरह मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि हर परिवार को नौकरी देने के लिए बजट कहां से आएगा, तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पहले ही हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान कर चुकी है। आगे उन्होंने कहा, जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और हम नौकरियां देंगे, तो भाजपा को खुद समझ आ जाएगा कि कुछ भी असंभव नहीं है। मैंने अब तक हर चीज संभव कर दिखाई है।
आगे उन्होंने कहा कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में हमने 5 लाख नौकरियां दी थीं और साढ़े तीन लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। तेजस्वी यादव ने सवाल किया, इस पर भाजपा वाले चुप क्यों हैं?