Peoples Reporter
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
Peoples Reporter
2 Nov 2025
Peoples Reporter
2 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की सुपरहिट एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती का चौथा भाग मस्ती 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म का डायरेक्शन एक दीवाने की दीवानियत फेम मिलाप जावेरी ने किया है। वहीं, एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की पसंदीदा तिकड़ी अपने शरारती और मजाकिया अंदाज में लौटी है।
बता दें कि, मस्ती 4 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 3 मिनट 4 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म का मूल कॉन्सेप्ट पहले की तरह ही एडल्ट कॉमेडी है। इस बार कहानी लव वीजा पर आधारित है। जहां तीनों कलाकार अमर, मीत और प्रेम एक बार फिर एडल्ट जोक्स व मस्ती करते नजर आएंगे।
[youtube-video link="https://youtu.be/m43HC9T9YM8?si=m08yc-l8R_NpvpF-"]
फिल्म मस्ती 4 को लेकर डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने दावा किया है कि यह फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्मों के मुकाबले हंसी का दोगुना डोज देगी। इस फिल्म में स्टार्स की वापसी पर एक्टर रितेश देशमुख ने विवेक और आफताब के साथ काम करने के अनुभव को कॉलेज रीयूनियन जैसा मजेदार बताया है। उनकी यह टिप्पणी इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्म में उनकी आपसी केमिस्ट्री पहले की तरह ही दमदार रहने की पूरी उम्मीद है।
फ्रेंचाइजी में इस बार कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हुई है। जो कहानी में नया तड़का लगाएंगे जैसे अरशद वारसी और तुषार कपूर भी कॉमिक रोल्स में दिखेंगे। वहीं, फीमेल लीड में श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज नौरोजी भी अपनी कॉमेडी टाइमिंग से फिल्म में नई जान डालती नजर आएंगी।
वेवबैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर फरहान अख्तर की 120 बहादुर और विजय वर्मा-फातिमा सना शेख अभिनीत गुस्ताख दिल जैसी फिल्मों से होगी। ट्रेलर से यह स्पष्ट है कि मस्ती 4 बिना किसी तर्क या लॉजिक के केवल धमाल, हंसी और शरारत से भरी हुई एक फुल-ऑन कॉमेडी रोलरकोस्टर राइड होने वाली है।