Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ‘अपनी जनता पार्टी’ के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। दरअसल, मौर्य ने कहा था कि ‘जय श्री राम’ का नारा अब अराजकता फैलाने का लाइसेंस बन गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, वो सिर्फ चर्चा में आने के लिए ऐसे बयान देते हैं। वो बहुत ही तुच्छ व्यक्ति हैं और अपने आपको खबरों में बनाए रखने के लिए देश का नुकसान करते हैं।
‘गंगा स्वच्छता श्रद्धा संकल्प अभियान’ के तहत उमा भारती ने लोगों से गंगा की सफाई में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को संगम तट पर सामूहिक गंगा स्नान होगा। फिर हम देशभर के श्रद्धालुओं से अपील करेंगे कि जैसे आपने महाकुंभ में स्नान कर खुद को पवित्र किया, वैसे ही अब अपने राज्य में जाकर गंगा तट पर एक दिन सफाई कर ‘स्वच्छता का ऋण’ चुकाकर आइए।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर उमा भारती ने खुशी जताई और कहा कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है। यह कहना गलत है कि महिलाएं अब आगे बढ़ने लगी हैं- वे तो हमेशा से ही आगे रही हैं। महिलाएं सृष्टि का पालन-पोषण करती हैं और अब उन्होंने विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है।