Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
आजकल डीएनए टेस्ट करवाना काफी आम बात हो गई है, पर कई बार डीएनए टेस्ट ऐसे राज भी खोल देता है कि लोगों की जिंदगी हिल जाती है। ऐसा ही कुछ एक कपल के साथ हुआ जिन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि मजे मजे मे करवाया गया डीएनए टेस्ट उनके लिए बहुत हैरान करने वाला साबित हुआ क्योंकि बहू के ससुर से जुड़ा एक बड़ा राज सामने आ गया।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाली एक महिला का जीवन उस वक्त पलट गया जब एक पारिवारिक डीएनए टेस्ट ने उसकी दुनिया ही बदल दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर महिला ने अपनी कहानी को साझा किया, जिसमें उसने बताया कि उसे हाल ही में पता चला कि उसका पति, उसका सौतेला भाई है। महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, मुझे बचपन से पता था कि मैं डोनर कन्सीव्ड हूं। मेरे माता पिता ने हमेशा इस बात को लेकर पारदर्शिता रखी, इसलिए यह कोई रहस्य नहीं था। मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जब तक कि कुछ साल पहले मेरे पति और मैंने मजे मजे में एन्सेस्ट्रीडीएनए टेस्ट कराने का फैसला नहीं किया। उनका उद्देश्य था अपने पारिवारिक इतिहास के बारे में जानना और शायद कुछ आधे भाई बहन ढूंढ निकालना। परंतु उन्होंने यह ख्याल भी नहीं किया था कि यह टेस्ट उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल के रख देगा।

महिला लिखती है, जब रिपोर्ट आई तो मैंने देखा कि मेरा डीएनए मेरे पति से मैच हो रहा है, वह मेरा हाफ सिबलिंग यानी सौतेला भाई निकला। शुरुआत में उसने सोचा कि शायद कोई तकनीकी गलती हुई है, लेकिन जब उन्होंने दोबारा जांच की, तो सच सामने आया, उसके पति का पिता भी एक स्पर्म डोनर था, और किसी ने उसे कभी यह नहीं बताया। इस खुलासे के बाद दंपति को समझ नहीं आया कि वे क्या करें। वे कई वर्षों से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। महिला ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या महसूस करूं। मैं अपने पति से प्यार करती हूं, लेकिन इस सच ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। हमने एक जेनेटिक काउंसलर से बात की है और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, पर ऐसा लगता है कि हमारी पूरी पारिवारिक पहचान ही पलट गई है।