Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। वन-डे वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। टीम पीएम के साथ डिनर करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहीं विमेंस टीम आज शाम मुंबई से निकली थी और साढ़े 6 बजे नई दिल्ली पहुंच चुकी है।
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था। वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार विमेंस वन-डे का फाइनल खेल रही थी। मैैच में अफ्रीकी कप्तान लौरा वॉलवार्ट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 101 रन बनाए थे। जबकि भारत के लिए दीप्ती ने दोहरा प्रदर्शन कर बैटिंग में 58 और जादुई गेंदबाजी के दम पर 5 अफ्रीकी शिकार किए थे।
विमेंस वर्ल्ड में टॉप बॉलर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाज़ी गईं दीप्ती शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से मीटिंग को लेकर PTI को जानकारी दी। उन्होंने कहा... हम जल्दी तय करेंगे की PM मोदी को गिफ्ट क्या देना है। आगे वे बोलीं कि हम पीएम को जरूर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे। बैट, बॉल, जर्सी हालांकि अभी निश्चित नहीं किया है। लेकिन इस पर हम जल्दी फैसला लेंगे।वहीं भारतीय टीम के खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर टीम को जीत की हार्दिक बधाई दी थी। उन्होंने खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस और स्किल की जमकर तारीफ की थी।
भारत की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में फैंस खुशियां मना रहे हैं। इस जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को तोहफा देते हुए टीम को प्राइज मनी देने की घोषणा की है। बोर्ड भारत को इनाम के तौर पर 51 करोड़ रुपए देगा। यह राशि सपोर्ट स्टॉफ, खिलाड़ियों और कमेटी सदस्यों के बीच साझा की जाएगी।
BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा-बोर्ड की तरफ से मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोइस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं। टीम की हिम्मत, एकजुटता और प्रतिभा ने पूरे देश को उपर उठाया।