Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
पटना। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव से पहले सख्त कदम उठाए हैं। आयोन ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल ललन सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। वे सोमवार को बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार के लिए निकले थे। 
मोकामा में चुनाव प्रचार के समय लोगों को संबोधित करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्होंने नेताओं के बारें में निंदनीय बातें कही थी। जिसमें वे बोले- यहां कुछ नेता है, जिनको चुनाव के दिन निकलने मत दीजिएगा। घर में ही बंद कर दीजिएगा। हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और घर में बैठिए। 
चुनाव आयोग ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा, "वीडियो की फुटेज सर्विलांस की जांच पटना जिला प्रशासन द्वारा की गई। जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि इस मामले में श्री ललन सिंह उर्फ श्री राजीव रंजन  RJD के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है." वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद निर्वाचन आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। आयोग ने कहा था कि वह इस वीडियो की सत्यता और बयान की प्रकृति पर उनका पक्ष जानना चाहते हैं
ललन सिंह के दिए आपत्तिजनक बयान के बाद आरजेडी ने एक्स पोस्ट कर ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा- ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। इस पर केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) ने ललन सिंह को नोटिस जारी किया है। हालांकि, इस पर JDU ने सफाई देते हुए आरोप को गलत बताया और कहा कि अनंत सिंह का यह वीडियो एडिटेड है। दूसरी ओर , राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें वे बोले कि उनकी सरकार बनी तो 14 जनवरी को माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 30 हजार रुपए देंगे।