
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से दर्शकों का फेवरेट रहा है। शो को 15 साल पूरे हो चुके हैं। इन 15 साल की जर्नी में कई चहरे शो का हिस्सा बने तो कई ने शो को अलविदा भी कहा। लेकिन जिस किरदार के जाने से लोगों को सबसे ज्यादा दुख हुआ वो है गरबा क्वीन दयाबेन। शो में रह-रहकर तड़का लगता रहता है कि दयाबेन की वापसी होने वाली है। लेकिन वो आज तक नहीं आईं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन अब फैंस बेहद नाराज हो गए हैं। फैंस का दिल टूट गया है। वे शो को बायकॉट की मांग कर रहे हैं साथ ही #Boycotttmkoc चल रहा है।
दयाबेन के स्वागत में सजी गोकुलधाम सोसाईटी
बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि जेठालाल का साला, सुंदर अपने जीजा से वादा करता है कि वो अपनी बहन दया को मुंबई ला रहा है। जिसके बाद जेठालाल ने दया के आने की खुशी में पूरी सोसाइटी को दुल्हन की तरह सजवाया। उधर, मां के आने की खुशी में टप्पू ने पटाखों की लड़ी भी फोड़ दी।
जेठालाल का टूटा दिल
पूरा गोकुलधाम दयाबेन की आने की खुशी में एक्साइटेड नजर आया। लेकिन जैसे ही कार सोसाइटी में आई, जेठालाल ने कार का दरवाजा खोला, उनकी खुशी धरी की धरी रह गई। वह दयाबेन के कार से उतरने का इंतजार करते हैं, लेकिन न ही दया कार से नीचे आती हैं और न ही सुंदर। यह देख जेठालाल और पूरी सोसाइटी की खुशी उदासी के माहौल में बदल जाती है।
फैंस ने की बायकॉट की मांग
गाड़ी का दरवाजा खुलते ही जेठालाल के साथ फैंस का दिल भी फिर से टूट जाता है। दयाबेन के ट्रैक को इतनी सीरियस तरीके से दिखाने पर फैंस को उनकी वापसी की उम्मीदें थीं। लेकिन एक बार फिर उनकी एंट्री को सिर्फ शो का माहौल बनाने के लिए दिखाने पर फैंस का मेकर्स पर गुस्सा फूट पड़ा है। वे ट्वीटर पर शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे है।
एक यूजर ने गुस्से में लिखा, “बायकॉट तारक मेहता का उल्टा चश्मा… हो गए खुश फैंस का दिल तोड़कर.. अब नहीं… बंद करो।
एक अन्य यूजर ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “असित कुमार मोदी, अपने व्यूवर्स का दिल तोड़कर आप खुश होंगे और अब नया एपिसोड देखने की हमारे पास कोई वजह नहीं है। हम समझते हैं आप क्या करना चाहते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।”
दूसरे यूजर ने अपने दिल का हाल बताते हुए लिखा,”दया एंड जेठा… बायकॉट तारक मेहता… कुछ लिखने का मन नहीं कर रहा है, बस इतना ही की दिल तोड़ दिया..”
यूजर की फीलिंग के साथ खेलने पर लताड़ते हुए एक ने लिखा, “अगर दया को नहीं ला सकते तो कैरेक्टर का ही एंड कर दो यार.. इतना हाइप क्यों क्रिएट कर करके हमारी फीलिंग के साथ खेलते हो।”
एक यूजर ने ट्वीटर पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा है- ‘जनता माफ नहीं करेगी’, दूसरे ने लिखा- हर कोई जो TMKOC का फैन है, वह सोमवार से आधिकारिक तौर पर इस शो को बॉयकॉट करे।
कब से कर रहे हैं फैंस दयाबेन का इंतेजार?
दया बेन का किरदार निभाने वाली Disha Vakani ने 2008 में सिटकॉम में लीड रोल प्ले किया था। शो में उनकी परफॉर्मेंस ने उनकी लोकप्रियता बड़ा दी थी। जिससे टीवी प्रेमियों के बीच उनका एक बड़ा फैनबेस बन गया। हालांकि, सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव के चलते उन्होंने शो से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया था। उनकी वापसी की कई बार खबरें सामने आई लेकिन एक्ट्रेस कभी वापसी नहीं आई।
(इनपुट – सोनाली राय)