ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, पिता बोले- 3 युवकों ने पीटा

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे के साथ मारपीट, गलत काम और जबरन सल्फॉस की गोलियां खिलाई गई थी।

मृतक के पिता ने बताई घटना की पूरी कहानी

मृतक सलमान खान के पिता कल्लू खान ने बताया कि उनका बेटा शनिवार शाम को काकू शर्मा के बाग में आम की गाड़ी को खाली करने के बाद कैरेट रखने गया था। वहां से लौटते समय राजा नाम के युवक सहित दो अन्य ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके मुंह में सल्फॉस की गोलियां ठूंस दीं और एक कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई इंदल सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती : बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सीएम बोले- देश का विभाजन और कश्मीर का अंधकार कांग्रेस का पाप

संबंधित खबरें...

Back to top button