Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे के साथ मारपीट, गलत काम और जबरन सल्फॉस की गोलियां खिलाई गई थी।
मृतक सलमान खान के पिता कल्लू खान ने बताया कि उनका बेटा शनिवार शाम को काकू शर्मा के बाग में आम की गाड़ी को खाली करने के बाद कैरेट रखने गया था। वहां से लौटते समय राजा नाम के युवक सहित दो अन्य ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके मुंह में सल्फॉस की गोलियां ठूंस दीं और एक कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई इंदल सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।