Peoples Reporter
2 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान यानी बॉलीवुड के किंग खान, जो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी राज कर रहे हैं। उनके डायलॉग्स, एक्सप्रेशंस और अंदाज इतने आइकॉनिक हैं कि इंटरनेट की दुनिया में भी SRK का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
आज जब भी कोई रील या मीम बनता है, तो उसमें शाहरुख का कोई न कोई एक्सप्रेशन जरूर नजर आता है। कभी 'Don ko pakadna mushkil hi nahi, namumkin hai' तो कभी 'Picture abhi baaki hai mere dost' ये डायलॉग्स अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुके हैं।
चाहे इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, हर प्लेटफॉर्म पर SRK के मीम्स का बोलबाला है। उनके केरेक्ट्स अब सिर्फ सिनेमा की नहीं, बल्कि इंटरनेट मीम की भी पहचान बन चुके हैं।

[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DF7myXUPPM7/"]
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/popular/shahrukh-khan-memes/reels/DMzWdfuoO3Y/"]
गुस्सा, रोमांस, हैरानी या खुशी शाहरुख के चेहरे पर हर इमोशन का परफेक्ट एक्सप्रेशन मिल जाता है। यही वजह है कि उनके मीम्स हर सिचुएशन में फिट बैठते हैं।

शाहरुख के जन्मदिन पर इंटरनेट पर उनके मीम्स फिर ट्रेंड कर रहे हैं। कहीं ‘दिलवाले’ वाले SRK के इमोशनल सीन पर मीम बन रहा है, तो कहीं ‘Pathaan’ के एक्शन लुक पर फनी एडिट्स वायरल हैं। फैंस कहते है कि 'किंग खान का चार्म कभी पुराना नहीं होता।'
