Peoples Reporter
1 Nov 2025
Priyanshi Soni
30 Oct 2025
साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने जैसे ही ओटीटी पर एंट्री मारी, सोशल मीडिया पर तूफान मच गया! फिल्म को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और तब से लेकर अब तक ये 600 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है। लेकिन अब जब इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है, तो फैंस खुश होने के बजाय गुस्से में लाल नजर आ रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने ट्वीट किया कि लेजेंड वहीं लौट आए हैं, जहां से सब कुछ शुरू हुआ था। देखें ‘कांतारा चैप्टर 1’ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में।
बस फिर क्या था… हिंदी फैंस फट पड़े! कमेंट्स की बाढ़ आ गई- ‘हिंदी में कब आएगी?’
हर बार हिंदी को क्यों इग्नोर करते हो? इतना इंतजार करवाया और अब ये भी नहीं मिला! लगता है इस बार कांतारा का ‘देव’ हिंदी दर्शकों पर गुस्सा है!
फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन दैवेया और जयराम ने अहम किरदार निभाए हैं। तीनों की एक्टिंग को लेकर फैंस ने खूब तारीफें की हैं और ऋषभ की परफॉर्मेंस को एक बार फिर ‘भक्तिभाव और शक्ति का संगम’ बताया जा रहा है। साथ ही ऋषभ ने ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी अनाउंसमेंट कर दी है, जिससे दर्शकों में नई उत्सुकता पैदा हो गई है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DQcmyFdkUbW/?utm_source=ig_web_copy_link"]
सिर्फ भारत में 600 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी यह फिल्म अब वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब में एंट्री करने की तैयारी में है। हैरानी की बात ये है कि रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म कई थिएटर्स में हाउसफुल चल रही है।
फैंस अब सोशल मीडिया पर #KantaraInHindi ट्रेंड करवा रहे हैं। एक तरफ फिल्म की सफलता के चर्चे हैं, तो दूसरी तरफ ओटीटी रिलीज ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। कह सकते हैं- ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगाई... और ओटीटी पर विवाद की चिंगारी भड़का दी!